बड़ाऊ नरेंद्र सिंह शेखावत। झुंझुनूं जिले के गांव बड़ाऊ में एक सप्ताह पहले हुई तेज बारिश के बाद चौराहे के आगे बनी दूकानों के सामने से गुजर रही अहीरों की ढाणी की ओर जाने वाली सड़क टूट गई। बारिश से सड़क के किनारों से कंकरीट और बालू मिट्टी बह गई। इससे सड़क के निचे कटाव हो गया और वह जमीन में धस गई। ऐसे में सड़क पर हादसा को न्यौता दे रही है। पांच छह साल पहले ही बनी थी सड़कः ग्रामीणोें ने बताया कि इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था जो करीब छह किलोमीटर बनी थी। यह सड़क सीकर झुझुनूं के मार्ग को जोड़ती है। सड़क से जिले का शॉर्टकट रास्ता होने के कारण यहां से खेतड़ी,बबाई नीमकाथाना श्रेत्र के साथ हरीयाणा तक के वाहन दिन-रात निकलते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है।